बागवानी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:-
1. नवीन पंजीकरण हेतु "किसान पंजीकरण" पर क्लिक करें।
2. पंजीकरण फार्म पर क्लिक करके व्यक्तिगत विवरण पृष्ठ करें। उसे सेव करके अपने मद चुनिए एवं अपडेट पर क्लिक करें।
3. फिर योजना पटल पर जाकर योजना स्कीम चुने तथा जो माध सामग्री आपने चुनी है उस पर क्लिक करें।
4. आवेदन पर क्लिक करने के बाद फार्म में विवरण भरे और डॉक्युमेंट्स को अपडेट करें और डॉक्यूमेंट अपडेट करके सेव करें|
पहले से पंजीकृत किसान हेतु पंजीकरण प्रक्रिया:-
1. जो किसान पहले से पंजीकृत है वो सीधा योजना पटल पर जा कर सीधा योजना को चुने और कॉम्पोनेन्ट को चुने|
2. आवेदन पर क्लिक करने के बाद फार्म में डिटेल्स भरें और डाक्यूमेंट्स को अपडेट करें व् सेव करें।
|